Monday, June 12, 2023

केनेडा में बनेगा खालिस्तान 
केनेडा के शहर ब्रोमटन में निकली झांकी  से जिस मे भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की जघन्य हत्या को दिखाया गया था से  भाrरत से ज्यादा केनेडा को खबरदार होने की जरूरत है
क्योंकि जिस हिसाब से त्रुदो सरकार खालिस्तानियों पे नरम रुख अखतियआर करे हुवे है उसका नतीजा ये निकले तो कोई आश्चर्य नहीं होगा .trudo जिस तरह तुष्टि करण की राजनीति कर रहे हैं वैसी इंडिया में होती है लेकिन की जनता पहली बार ऐसी पोल्टिक्स देख रही दरअसल केनेडा सरकार जगमीत सिंह की न्यू डेमोक्रेटिक पर निर्भर 
है जिसके 18 सांसद हैं इसलिए सरकार खालिस्तानियो पर नरम रुख अख्तियार करे हुवे है 
केनेडा के 19 लाख भारतीय मूल के निवासियों में आधे सिख हैं और आधे दुसरे समुदाय के लेकिन सिख समुदाय एकजुट है इसलिए वे जगमीत सिंह के वोट बेंक हुवे हैं 
केनेडा   सरकार b से खेल रही है इसलिए भारत में तो खालिस्तान बनlने की कोई सम्भावना नहीं है लेकिन केनेडा मेंखालिस्तान  जरूर एक दिन बन जाएगा 

Sunday, May 24, 2020


बेटी प्रियंका और बेताल
विक्रम ने फिर बेमन से बेताल को पेड़ से उतारा और कंधे पर लाद कर चलने लगा बेताल ने फिर उसको बोरिंग इंट्रो के बाद प्रश्न पूछा बता राजन अमेठी का डंका बेटी प्रियंका ने मजदूरों की घर वापसी के लिए जिन 1 सहस्त्र बसों की सूची जारी की थी उसमें ऑटो  और स्कूटी के नंबर क्यों थे जवाब दें और फिर बेताल ने वही सर के टुकड़े हो जाने वाला मैसेज फॉरवर्ड कर दिया विक्रम बोला सुन बेताल इस जंबू द्वीपे भरत खंडे में उत्तर प्रदेश नाम के राज्य में योगी नामक गेरुआ वस्त्र धारी शासक है  उसके राज्य में अपराधियों के एनकाउंटर हुआ  करते हैं इस राज्य में पहले बेटी  प्रियंका के भाई राहुल भैया अपनी पारिवारिक सीट स्मृति इरानी नामक महिला के हाथों हार चुके थे इस राज्य में गेरुए वस्त्र धारी योगी पर षड्यंत्र करने की कोशिशें हर  बार नाकाम हो जाती हैं  है बेताल पिछले  विधानसभाचुनाव  में यही बेटी  प्रियंका अपने एक राजवंशी साथी ज्योतिरादित्य के साथ यहां की प्रभारी थी राजवंशी परिवार का वह व्यक्ति अब योगी की पार्टी में शामिल हो गया है किंतु बेटी प्रियंका पारिवारिक कार्यों से ऐसा करने में असमर्थ इसलिए जब भारत देश पर कोरोना नामक महामारी ने आक्रमण किया और देश की राजधानी से सहस्रो प्रवासी श्रमिक योगी के प्रांत में पैदल आने लगे तो बेटी प्रियंका ने  उचित अवसर जान एक सहस्त्र बसों का पत्ता फेंका जिसमें ऑटो और  स्कूटी के नंबर भी थे किंतु ऐसा गलती से नहीं हुआ क्योंकि बेटी प्रियंका ने सोचा  यूपी और बिहार के श्रमिकों को ऑटो और साइकिल रिक्शे से अत्यंत प्रेम है महानगर के लगभग समस्त ऑटो इन्ही के द्वारा चलाए जाते हैं  और साइकिल रिक्शा चाहे भारत भर से  समाप्त हो गया हो लेकिन यूपी बिहार के भय्याओ ने इसे लुप्त होने से बचाए रखा है इन्ही श्रमिकों के एक प्रतिनिधि चित्रपट के कलाकार निरहुआ ने तो इस पर एक फ़िल्म और एक  गाना निरहुआ रिक्शावाला भी बनाया था जो अत्यंत लोकप्रिय रहा बेटी प्रियंका ने साइकिल रिक्शे भी भिजवाए हैं पर चूंकि उनका रजिस्ट्रेशन नम्बर नही होता इसलिए वे सूची में नही रखे गए सुन बेताल बेटी प्रियंका की एक सहस्त्र बसों के ऐलान के बाद   योगी ने स्पष्ट किया की सरकार 13000 बसें चला रही है राज्य में अनेक छोटे मँझले और बड़े नेता भी बसें चला रहे हैं अनेक प्रधान पार्षद विधायक और मंत्री भी अपनी अपनी बसें श्रमिकों के लिए चलाते हैं आज यूपी के क्षेत्र में इतनी सहस्त्र बसें हो गई है कि प्रदेश की पूरी जनसंख्या इन बसों में समा सकती है हर आदमी इन श्रमिकों को बसों में बैठाना चाहता है अब श्रमिक के पास विकल्प है वह चाहे तो वह वॉल्वो  में बैठे एसी बस में बैठे स्लीपर बस में बैठे या साधारण बस में चाहे तो अपनी बेटी को स्कूटी से आगे भिजवा दें लेकिन हजारों उपलब्ध बसों के बावजूद यदि श्रमिक परिवार सपरिवार पैदल चल रहा है तो स्पष्ट है कि वह या तो शौकिया पैदल चल रहा है या फिटनेस फ्रीक होने की वजह से वेट लॉस के लिए
दीदी प्रियंका सहित हमारे सभी राजनेता इस सत्य को समझने में नाकाम रहे और श्रमिकों को जबरन बसों में बिठाने की कोशिश कर रहे हैं बेटी प्रियंका ने बसों की सूची में ऑटो और श्रमिकों की बेटियों के लिए स्कूटी का नंबर सोच समझ कर डाला है इससे उनका श्रमिकों के प्रति प्रेम और करुणा ही झलकती है तू इसे  गलत मत समझ इतना सुनते ही बेताल फिर अपने  पेड़ पर परमानेंट  बनाए टू बीएचके फ्लैट के नीचे जाकर लटक गया

Tuesday, January 1, 2013

सैया दिखात है मिडिल फिंगर

सैंया रेड लेबल पियत है
बॉडी टोटल मैसअप है
देखत उनको हमरे मुह निकले ये वर्ड्स है
ही इज जस्ट लाइक ग्रोन अप्स है
समझे खुदको टॉम क्रूज़
ही इज हैविंग लेदर शूज
हो ..ही इज हैविंग लेदर शूज  - 2
अरि हम तो फस गए है गृहणी बनकर
सैंया दिखात है मिडिल फिंगर ...-2

कलेक्टोरेट के है बड़े बाबू
नहीं है हमरा इन पर काबू
बनते है टिप - टॉप
बाय कैरिंग लैप -टॉप
हो बाय कैरिंग लैप - टॉप ......
चखने में लेते है रेवड़ी
समझे है खुद को देव डी
फैमिली मै हो गई है डिस्प्यूट
क्योकि सैयाजी हैविंग एटीट्युड
हो सैयाजी हैविंग एटीट्युड
किसी दिन देंगे हमभी कनपट्टी पे रखकर
सैंया दिखात है मिडिल फिंगर - 2

ऑफिस मे हो जाती है शाम
देन ही मेक्स अ फ़ोन कॉल
शादी को हो गए है 20 साल
अब नहीं लगते हम उनको माल
ही इज लिसनिंग म्यूजिक
एंड आई एम फेसिंग म्यूजिक
हिअर कम्स द पेन
ही इज ट्राइंग टू बी ए जेंटलमेन
डाउनलोड है सारी एप्स
तकिये के नीचे रखते है रेपिडेक्स
वेन आई वांट टू हेव अ वर्ड
ही इज बीइंग एंग्री बर्ड
मुश्किल हो गई है दाम्पत्य जीवन की डगर
सैया दिखात है मिडिल फिंगर - 2














Tuesday, September 7, 2010

कमबख्त बालतोड़

शारीरिक दंगल ,
ह्रदय अमंगल ,
चेहरे का मर्म ,
रोगान्तक चर्म ,
असहनीय पीड़ा ,
मनो कम्बल में घुस गया हो कोई कीड़ा ,
बन गई है जी का जंजाल,
ये अप्राकृतिक नपुंसक चाल ,
प्रबल हुई आत्मसमर्पण की भावना ,
पूरी हुई नंग्न विचरण की कामना ,
ऐसे ओढ़ी जा रही है चादर ,
मनो गागर में सागर ,
सबकी यही गत्या है ,
यह तो शाश्वत सत्य है ,
ख़त्म हुई शारीरिक सौंदर्य की होड़ ,
उफ़ ! ये कमबख्त बालतोड़ ।


बदली दिनचर्या , छूटे विलास भोग ,
चरमोत्कर्ष पर आ चूका है यह रोग ,
इसी रोग की सौगात है ,
की गुसलखाने में सोना जैसे अब आम बात है ,
आयुर्वेद बेअसर , एलोपैथी मना है ,
बहुत बड़ी विडम्बना है ,
निढाल नेत्र , असहाय शारीर ,
करवाते बदलती मेरी तकदीर ,
बड़ी भयंकर मज़बूरी है ,
ये फोड़ा तो नासूरी है ,
निगाहें फलक पे है
जान हलक में है
यही है सादा जीवन उच्च विचार का निचोड़
उफ़! ये कमबख्त बालतोड़ ।

Saturday, August 28, 2010

ब्रम्ह सत्यं जगत मिथ्या ...


एक बूंद भर उजाले की टंकार
चहुँओर हाहाकार
बंद कमरे की तपिश
चंद आकांक्षाओ से लबालब कशिश
गरीब के आँखों से बहते निर्झर झरने
नेताओ के चौराहों - नुक्कड़ो पर धरने
कोई दिखाए ना दया
ब्रम्ह सत्यं जगत मिथ्या ।


जल रहे है अंदर ही अंदर
कहाँ गए बापू के वो तीनो बन्दर
सत्य - अहिंसा कौड़ियों के भाव बिक गयी
सत्ता भी जैसे तैसे चल गयी
बेसुध घूमते अत्याचारी , बलात्कारी
पाप की लंका है निरंतर , सकुशल जारी
मन में कोई भय ना हया
ब्रम्ह सत्यं जगत मिथ्या


महामारी का दौर है
दवाइयों पर गौर है
बड़ी मेहनत से सपनो का खेत था जोता
बिना घूस के काम ही नहीं होता
कल्पनाओ को मुखाग्नि देकर
निकल पड़ते है लज्जित से भावविहीन होकर
काम की तलाश में दिल्ली , पटना या गया
ब्रम्ह सत्यं जगत मिथ्या ।

Wednesday, August 4, 2010

कराहते मुल्क में कॉमनवेल्थ का काकस


आजादी के ६३ साल बाद तक भी गुलामी की जिन निशानियो को हम छाती से चिपकाये घूम रहे है उनमे से एक है कॉमनवेल्ट गेम । कॉमनवेल्थ क्या है ? कॉमनवेल्थ वो देश है जो अंग्रजो के उपनिवेश , गुलाम देश रहे है जिनका खून चूस - चूस कर ब्रिटेन की समृद्धि का महल खड़ा किया गया । ऐसे लगभग १५ देश है और ये मिलकर जब खेलते है तो इसे ही कॉमनवेल्थ गेम कहा जाता है । इसके उदघाटन में ब्रिटेन की महारानी के प्रतिक के रूप में एक छड़ी लाई जाती है जिसे क्वीन्स बेट कहा जाता है फिर ये तमाशा परवान चढ़ता है । दिल्ली में इस नौटंकी के लिए २०० करोड़ रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे है , इस खेल में जो होगा वो तो होगा ही इसके पहले ठेकों , रिश्वत और टेंडर का खेल खेला जा रहा है । इस धमाचौकड़ी में नेताओ और ठेकोदारो की पांचो उंगलिया घी में नहीं है पूरा बदन कढ़ाई में डूबा हुआ है जिस पर मक्खिया भिनभिना रही है ।
उस देश में जहाँ लाखो बच्चे फ़ुटबाल की गेंद नहीं पहचानते , विद्यालयों में खेलने को तो दूर पढने की भी जगह नहीं है वह ये तमाशा कब तक जायज़ है, इन पैसो से पूरे देश में खेलकूद का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार हो सकता है , मैदान बन सकते है और पूरी युवा पीढ़ी को खेल संस्कृति से नहलाया जा सकता है लेकिन ये नहीं हुआ इसके बजाये हुआ है दिल्ली के सौन्दर्यीकरण के नाम पर गरीबो की बर्बादी । चूँकि कॉमनवेल्थ गेम है इसलिए विदेशी गोरे आयेंगे उन्हें कही झोपडी ना दिख जाये वरना देश क नाक कट जाएगी । दिल्ली वासियों को भले ही पिने का पानी न मिले पर परदेसियो को एक्वाफिना और बियर जरुरी है , दिल्ली के स्कुलो में बच्चो को मध्यान्ह भोजन न मिले पर गोरो को बीफ (गो मांस) परोसने की तैयारिया हो चुकी है , जो विरोध कर रहे है अगर वो सत्ता में होते तो खुद इस बाजीगरी पर ठुमक रहे होते । खेल के नाम पर या तो इस देश में क्रिकेट पर जुआ होता है या ऐसे हात बाज़ार । सही में अगर हमारे कर्णधार खेलो का भला चाहते तो देश में हाकी और फ़ुटबाल की ये महादशा नहीं hoti ।

Wednesday, January 27, 2010

फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी ....


ब्रिस्लारी की बोटल है ,
५ स्टार होटल है ,
मेकडोनाल्ड और पिज्जा हट का अम्बार है ,
आज गली गली में बियर बार है ,
रोलेक्स की घड़िया हाथों में सजी ,
पीटर इंग्लैंड से बाहें कसी,
घर में नहीं आटा ,
पैरो में बाटा ,
यहाँ तो सभी जगह नेम एंड फेम है ,
भला कोई मनुष्य नहीं ब्रांड नेम है ,
यही है आज के आजाद भारत की कहानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी ।




मंदी की मार है ,
आम आदमी की हार है
चारो और चाटूकार है ,
नेता मस्त है ,
जनता त्रस्त है ,
याद आ गए आटे दाल के भाव ,
जब खाने को रह गया सिर्फ बड़ा पाव ,
पिने को नहीं है साफ़ पानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी




कोक , पेप्सी और थुम्स अप महफ़िल में है ,
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ,
अलगाववाद और भाषावाद हावी है ,
जागरूक रहना अवश्यभावी है,
युवा भटक रहा है ,
नेता खटक रहा है ,
मल्टीनेशनल कंपनियों को मेला है ,
बड़ा गड़बड़ झमेला है ,
हर तरफ से हानि ही हानि,
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी,







आतंकवादी , नक्सलवादी , बढती आबादी
गायब हो गई बापू की खादी ,
बापू ने नमक कानून तोड़ा ,
तो हमने इंडियन पेनल कोड का हर कानून तोड़ा ,
किसानो की बदहाली है,
चारो तरफ कंगाली है,
यही है आज के गणतंत्र की कहानी ,
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी ।